
भूल भुलैया 2 ने 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होते ही लोगो को अपना दिवाना बना दिया हैं। आपको बता दे कि इन दिनो रुह बाबा चारों और छाऐं हुए हैं। कार्तिक आर्यन के अंदाज़ को बच्चो से लेके बड़ों तक ने भी खुब पसंद किया। जब से कार्तिक आर्यन कि फिल्म रिलीज़ हुई हैं तू से बाॅक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही हैं। जैसा फिल्म का नाम हैं वैसा ही काम भई हैं। एक तरफ फिल्म मे जहां हसी़ के ठहाके हैं तो वहीं दुसरी और डर का आलम भी छाया हुआ हैं। भूल भुलैया एक लए काॅल्सेप्ट को लेके आया हैं। जो भूल भुलैया पार्ट 1 से बिल्कुल अलग हैं। फिल्म का यही अंदाज फैंन्स को काफी पसंद आया हैं। अब सभी की निगाहें फिल्म पर टिकी हैं। भूल भुलैया 2 के सातवें दिन कि कलेक्शन।
बाॅक्स ऑफिस कलेक्शन
- पहला दिन- 14.11 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन-18.34 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन-23.51 करोड़ रुपये
- चौथा दिन-10.75 करोड़ रुपये
- पांचवा दिन-9.56 करोड़ रुपये
- छठे दिन-8.5 करोड़ रुपये
ताजां कलेक्शन
सातवें दिन कि कमाई-7.50 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन
92.27 करोड़ रुपये