भोजपुरी गायक विनय शर्मा गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के इंदरपुरी इलाके (Inderpuri locality) में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 21 किलोग्राम गांजा (21 kg ganja) बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस शख्स की पहचान मूल रूप से बिहार में सिवान के रहने वाले विनय शर्मा (Vinay Sharma) के रूप में हुई है, जो भोजपुरी गायक (bhojpuri singer) है और अब तक 100 से ज्यादा गाने का गा चुका है।

पुलिस के मुताबिक, नारकोटिक्स सेल को अपने मुखबिर से इस ड्रग्स की खबर मिली थी। इसके बाद नारकोटिक्स स्क्वॉड के सबइंस्पेक्टर संदीप, एएसआई करण सिंह, हेडकॉन्स्टेबल विजय कुमार, हेडकॉन्स्टेबल विजय सिंह और हेडकॉन्स्टेबल लेखराज ने इंदरपुरी के टोपापुर पहुंचकर वहाँ ड्रग्स पेडलर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और विनय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।