भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री

छ्त्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश (Chhattisgarh and Madhya Pradesh) के बाद अब बीजेपी (BJP) ने राजस्थान (Rajasthan) में सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है। अब राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (New Chief Minister Bhajan Lal Sharma) होंगे। जयपुर में विधायक दल की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया गया है। भजन लाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया है। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।

भजन लाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा लंबे समय से संगठन में काम कर रहे हैं। शर्मा, प्रदेश महासचिव के पद पर कार्यरत रहे हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़वाया। मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया। सांगानेर सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से हाराया।