
आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल से दिल्ली के तिहाड़ जेल में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को मुलाकात की. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि AAP प्रमुख केजरीवाल ने उन्हें लोकसभा चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के प्रत्याशियों के साथ अच्छे से प्रचार करने को कहा है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संवाददाताओं को बताया कि केजरीवाल का स्वास्थ्य ठीक है, वह नियमित रूप से जांच करा रहे हैं और समय से इंसुलिन ले रहे हैं. भगवंत मान ने ये भी कहा कि केजरीवाल ने लोगों से उनकी चिंता न करने और चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की है. भगवंत मान ने बताया, ”हमारे बीच लोहे की जाली लगी थी.” भगवंत मान ने कहा कि ”हमने एक-दूसरे के परिवारों के बारे में भी बात की.” भगवंत मान ने हाल ही में भरूच और भावनगर में पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार के लिए गुजरात का दौरे के बारे में केजरीवाल को बताया. मान ने कहा, ”जनता से अपार समर्थन मिला। पूरा देश कह रहा है कि केजरीवाल के साथ जो कुछ भी हुआ, वह गलत है. मैं असम भी गया था. उन्होंने कहा, ”ये चुनाव जीत या हार का नहीं हैं. यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है।”