BF.7 वैरिएंट भारत के लिए नहीं है खतरनाक, लेकिन कोरोना नियमों को जरूर मानें

कोरोना (Corona) पर केंद्र सरकार (Cntral Government) की सख्ती के बीच भारतीय विशेषज्ञ ने एक राहत भरी खबर दी है। सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) के निदेशक विनय के. नंदीकूरी ने कहा कि भारत में BF.7 वैरिएंट (BF.7 Variant) का असर ज्यादा नहीं होगा। एक्सपर्ट के मुताबिक, ज्यादातर भारतीयों में अब हाईब्रिड इम्यूनिटी है। उन्होंने टीकारकरण के जरिए इम्यूनिटी हासिल कर ली है, फिर भी सावधानी बरतनी जरूरी है। हालांकि, उन्होंने मास्क पहनने सहित कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने पर भी जोर दिया।

सीसीएमबी के निदेशक ने कहा कि इम्यूनिटी होने पर सभी तरह के नए वैरिएंट से बचने की क्षमता होती है, लेकिन हमेशा एक चिंता रहती है कि जिन लोगों ने टीका लगवाया लगवाया है, वे भी ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं। हालांकि, भारत में संक्रमण को लेकर उतनी चिंता करने की जरूरत नहीं है, जितना कि डेल्टा वैरिएंट के दौरान हुआ था।

‘News15’ के सभी दर्शकों से अनुरोध है कि कोरोना से संबंधित किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। सावधानी बरतें, अगर कोई जरूरी काम न हो घर पर ही रहें। अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना (Wash Hands) जरुरी है। मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।