27 अप्रैल तक फिर बंद रहेगा बेनितो जुआरेज़ अंडरपास

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) के निवासियों के लिए एक बेहद जरूरी ख़बर है। दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) में बेनिटो जुआरेज़ अंडरपास आज यानी शनिवार 22 अप्रैल से 27 अप्रैल तक बंद रहेगा। यानी इन छह दिनों में यहाँ वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। जाहिर है इस रूट से रोजाना सफ़र करने वाले लोगों को काफी परेशानी होगी। अंडरपास बंद होने से खासकर दक्षिणी दिल्ली के लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ सकता है।

आपको बता दें कि, इस अंडरपास के बंद होने से लाखों लोगों की आवाजाही प्रभावित होगी और उन्हें भीषण जाम का सामना करना पड़ेगा। बेनिटो जुआरेज़ अंडरपास का इस्तेमाल पालम विहार, द्वारका, पालम, नजफगढ़, वसंत कुंज, गुरूग्राम, विजवासन, आरके पुरम, मोती बाग, मुनिरका, बसंत गांव सहित कई अन्य क्षेत्रों के लोग रोजाना करते हैं।

बेनिटो जुआरेज़ अंडरपास का उद्घाटन पिछले वर्ष जुलाई में हुआ था। लेकिन उद्घाटन के 8 महीने बाद ही इसकी दीवारों से पानी लीक होने लगा। अंडरपास में घूसते ही सीमेंटेड रोड कई जगह टूट चुकी है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) ने इसका मरम्मत का फैसला लिया है। मरम्मत कार्य के लिए यह अंडरपास 27 अप्रैल तक बंद रहेगा।