बंगाली अभिनेत्री बिदिशा डे मजूमदार ने की आत्महत्या

सिनेमा जगत (cinema world) से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ आई है। बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Bengali entertainment industry) की मॉडल और अभिनेत्री बिदिशा डे मजूमदार (Bidisha De Mazumdar) ने आत्महत्या (suicide) कर ली है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है और पूरी बंगाली इंडस्ट्री सदमे में पहुँच गई है। जानकारी के अनुसार 21 साल की बंगाली मॉडल और अभिनेत्री बिदिशा ने अपने फ्लैट में फांसी लगा कर आत्महत्या कल ली है। बुधवार को उनका शव उनके फ्लैट पर फंदे से लटका मिला, जिसके बाद पूरी बंगाली इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। आपको बता दें कि बिदिशा नगर बाजार में रेंट पर एक फ्लैट में रहती थीं। बीते दिन पुलिस को वहीं उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला था। पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर पहुंची क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने एक्ट्रेस का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।