बेन स्टोक्स बने टेस्ट टीम के कप्तान

ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (All-rounder Ben Stokes) को गुरुवार को इंग्लैंड (England) की टेस्ट क्रिकेट टीम (Ben Stokes new captain) का कप्तान नियुक्त किया गया। यह जो रूट (Joe Root) की जगह लेगा जिन्होंने दो हफ्ते पहले पद छोड़ दिया था क्योंकि इंग्लैंड की टीम अपने पिछले 17 टेस्ट मैच में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज कर पाई थी। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य कारणों से ब्रेक लेने के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है। यह रॉब की का पहला बड़ा फैसला है। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज रॉब को हाल में इंग्लैंड में पुरुष क्रिकेट का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया। रॉब ने कहा, ‘वह उस मानसिकता और दृष्टिकोण का प्रतीक है जिसे हम लाल गेंद के क्रिकेट के अगले युग में इस टीम के साथ आगे ले जाना चाहते हैं।