
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) के जरिए आज 516 करोड़ की लागत से बने कोसी महासेतु रेल पुल का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ही सुपौल के सरायगढ़ (Seraigad of Supaul) से आसनपुर कुपहा के बीच ट्रेन को भी रवाना किया। इससे कोसी क्षेत्र से मिथिलांचल का सीधा रेल मार्ग से जुड़ाव हो जाएगा।
इस रेल पुल के शुरू होने से निर्मली और सरायगढ़ के बीच 298 किलोमीटर की दूरी घटकर महज 22 किलोमीटर रह जाएगी। अभी बिहार के लोगो को निर्मली से सरायगढ़ तक के सफर के लिए, दरभंगा-समस्तीपुर-खगड़िया- मानसी-सहरसा होते हुए 298 किमी की दूरी तय करनी होती है। इस नए पुल पर जून में किया गया, ट्रेनों के परिचालन का ट्रायल सफल रहा है।
इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज का दिन बिहार के इतिहास का स्वर्णिम दिन है। 1934 के भूकंप ने बिहार के कोसी क्षेत्र को मिथिलांचल से अलग कर दिया था। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज फिर जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पीएम मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के बचपन का नाम नरेंद्र था। एक नरेंद्र ने भारत को विश्व गुरु बनने का सपना देखा था, आज दूसरा नरेंद्र उनके सपनों को पूरा कर रहा है।