रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने याद किया आपने गुरुओं को

राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला (Ramlala) की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अपने दोनों गुरुओं को याद किया है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक तस्वीर शेयर करते हुए सीएम ने अपने गुरु द्वय को याद किया और उनके राम मंदिर के संघर्ष में याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा, ‘आज श्री अयोध्या धाम में श्री राम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) पर प्रभु श्री रामलला की नई मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पीढ़ियों का संघर्ष एवं सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ है। इस अवसर पर युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज एव राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज को भावभीनी श्रद्धांजलि है। जय जय श्री राम!’