भजनपुरा इलाके के मंदिर हटाने से पहले डीसीपी ने भगवान के सामने जोड़े हाथ

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के भजनपुरा इलाके (Bhajanpura locality) में रविवार सुबह अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। सड़क पर एक दरगाह (Dargah) और एक मंदिर (Temple) था, जिसके कारण रोजाना लंबा जाम लगता था। इसे हटाने की मांग काफी पहले से की जा रही थी। जिसके बाद रविवार सुबह पीडब्ल्यूडी (PWD) की टीम भारी पुलिस बल के साथ जेसीबी (JCB) लेकर मौके पर पहुंची और दोंनो को हटाने का काम शुरू किया। पहले दरगाह हटाई गई और फिर मंदिर। मंदिर और दरगाह हटाने की कार्रवाई पर कुछ लोग प्रशासन के साथ दिखे तो कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया। लोगों के संभावित विरोध से निपटने के लिए मौके पर पुलिस और सीआरपीएफ जवानों की भारी तैनाती की गई थी।

आपको बता दें कि मंदिर पर बुलडोजर चलने से पहले दिल्ली पुलिस के एडिशनल डीसीपी सुबोध गोस्वामी ने पहले खुद पूजा की, फिर आरती के बाद मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ दर्जनों पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।