होली से पहले केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवालों को दिया एक बड़ा उपहार

दिल्लीवालों (Delhiites) के लिए केजरीवाल सरकार (kejriwal government) ने साेमवार को एक बड़ा उपहार (big gift) दिया है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजधानी के इंद्रप्रस्थ डिपो से 100 लो-फ्लोर वातानुकूलित सीएनजी बसों और एक प्रोटोटाइप (नमूना) इलेक्ट्रिक (100 CNG and 1 Prototype Electric Buses Launch) बस को हरी झंडी दिखाई। कैलाश गहलोत के मुताबिक, ये बसें आधुनिक तथा पर्यावरण के अनुकूल (Eco Friendly Buses) हैं और शहर में प्रदूषण को कम करने में मदद करेंगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जनवरी में 100 लो-फ्लोर वातानुकूलित संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) बसों और एक प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाई थी। गहलोत ने तब कहा था कि सरकार, अप्रैल तक 300 ‘इलेक्ट्रिक’ बसें चलाने के लिए प्रयास कर रही है।