
26 जनवरी से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने दो कुख्यात हथियार तस्कर (notorious arms smugglers) को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी रवि उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh) का रहने वाला है और दूसरा राहुल सिंह जो मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) का रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से 25 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल सिंह के विदेशों से फाइनेंशियल लिंक्स का पता लगा है और ये भी खुलासा हुआ है कि ये हवाला के जरिए मोटी रकम लेता था। दरअसल, अक्टूबर 2021 में स्पेशल सेल ने एक अवैध आर्म्स मॉड्यूल का खुलासा किया था जिसमें राम शाबाद और आकाश दवार को गिरफ्तार किया था। उनसे काफी संख्या में हथियार बरामद किए गए थे। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही थी।
इसी के आधार पर इनके बाकी मेम्बर्स पर नजर रखी जा रही थी। तभी राहुल सिंह नाम के हथियार सप्लायर के बारे में जानकारी मिली कि ये मध्यप्रदेश से यूपी और दिल्ली में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।