हो जाएं तैयार, अभी और पड़ेगी महंगाई की मार

देश में एक तो कोरोना का पहले से ही प्रकोप चल रहा है, ऊपर से अब पड़ रही है महंगाई की मार। इस समय सब कुछ महंगा होता जा रहा है। पेट्रोल, ड़ीजल, फल, सब्जियां, चीनी, दालें, आदि सबके दाम पहले से काफी बढ़ गए हैं (Price increases)। इस हालात में देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अनुमान लगाया है कि अगले कुछ महीनों में अभी महंगाई और ज्यादा बढ़ सकती है (Inflation will increase)। यह अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर लगाया है। जुलाई के महीने में खुदरा महंगाई बढ़कर 6.93% पर पहुंच गई, जोकि इससे पहले जून के महीने में 6.23% थी। ये खुदरा महंगाई दरें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित सुविधाजनक दायरे से बाहर हो चुकी हैं। जुलाई में कंज्यूमर फूड प्राइस इंडेक्स बढ़कर 9.62% पर पहुंच गया था। पिछले एक साल में खुदरा महंगाई दर बढ़कर दोगुनी हो गई है। यह जून 2019 में 3.18% थी, जो जून 2020 में बढ़कर 6.23% हो गई है।