बीसीजी दिला सकता है भारत को राहत

कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ने के लिए तरह-तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं। एक अमेरिकी शोधकर्ता की ने यह दावा किया है कि जिन देशों में लोगों को बीसीजी (Bacille Calmette Guerin) वैक्सीन की दवा दी गई है, वहां दूसरे देशों के मुकाबले मृत्यु दर छह गुणा कम है। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के विशेषज्ञों ने यह अध्ययन किया है। बीसीजी वैक्सीन टीबी (Tuberculosis) के खिलाफ इम्युनिटी विकसित करती है क्योंकि टीबी बैक्टीरिया संक्रमण से ही होता है। डेली मेल की रिपोर्ट से यह पता चला है कि जिन लोगों ने बीसीजी का टीका लगवाया है, उनका इम्यूनिटी सिस्टम ज्यादा मजबूत होता है और वे दूसरों के मुकाबले संक्रमण के खिलाफ खुद को ज्यादा सुरक्षित रख पाते हैं। हमारे देश भारत में बीसीजी का टीका लगभग सभी बच्चों को लगाया जाता है। इस तरह से यह भारत के लिए एक अच्छी खबर है।