बीसीसीआई ने आईपीएल के 16वें सीजन का जारी किया शेड्यूल

आईपीएल 2023 (IPL 2023) 31 मार्च से शुरू होगा। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के इस 16वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) के बीच में खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) में होगा। यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। डबल हेडर एक अप्रैल को खेला जाएगा। इसमें पहला मैच पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (Punjab Kings and Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा। वहीं डबल हेडर के दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टक्कर दिल्ली कैपिटल्स (Lucknow Super Giants clash with Delhi Capitals) से होगी।

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 के लीग राउंड में 70 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें 18 डबल हेडर शामिल हैं। टूर्नामेंट के लिए टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, केकेआर, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हैं। ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, गुजरात टाइटंस को रखा गया है।