
लखनऊ (Lucknow) के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Stadium) में विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच मैच के बाद हुए झगड़े के मामले में अब बीसीसीआई ने कार्रवाई की है। दोनों दिग्गजों की 100 फीसदी मैच फीस काट ली गई है। इतना ही नहीं नवीन-उल-हक को भी नहीं बख्शा गया है। उन्हें अपनी गलती के लिए 50 फीसदी मैच फीस के रूप में हरजाना देना होगा। आईपीएल मीडिया रिलीज में कहा गया, ‘लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटॉर गौतम गंभीर को आर्टिकल 2.21 के अंतर्गत लेवल-2 का दोषी पाया गया है। आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज विराट कोहली भी इसी आरोप के दोषी पाए गए हैं।’
आपको बता दें कि इस लो स्कोरिंग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 18 रनों से हरा दिया। मैच खत्म होने के बाद ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच यह विवाद शुरू हो गया। इसका अंत विराट और गंभीर के बीच झगड़े के साथ हुआ।