बीसीसीआई आज कर सकता है बड़ा ऐलान

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आज का दिन खास हाे सकता है। बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की अहम बैठक होने जा रही है। इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी। लेकिन सबसे बड़ा फैसला कप्तान को लेकर हो सकता है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

अपको बता दें कि भारतीय टीम 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत पाई है। इस बैठक में टी20 टीम के नए कप्तान के अलावा नए कोच बनाए जाने पर भी फैसला हाे सकता है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) नए कप्तान बनाए जा सकते हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए कई दिग्गज पहले ही पांड्या को कप्तान बनाने की बात कह चुके हैं। मालूम हो कि इसी साल कोहली की जगह रोहित को तीनों फॉर्मेट की कमान मिली थी।