राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट नंबर 102 के बार विस्फोट, तीन से चार लोग घायल

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) नंबर 102 के बाहर आज सुबह तेज विस्फोट हुआ। ब्लास्ट की आवाज से कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में  तीन से चार लोग घायल हो गए। धमाका की आवाज सुनते ही कोर्ट में मौजूद लोगों में डर बैठ गया और जो जहां था वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचने की कोशिश करने लगा।

सूचना मिलते ही पुलिस ने कोर्ट को खाली कराया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह लो इन्टेंसिटी बम ब्लास्ट था। यह एक तरह का क्रूड बम कहलाता है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है। जांच दल ने मौके से आइईडी (IED) विस्फोटक और एक टिफिन बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट लैपटॉप बैग में हुआ है। एनएसजी (NSG) को भी घटना स्थल पर बुलाया गया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और किसी भी तरह की लापरवाही न हो इसका भी ध्यान रख रही है।