ब्रिटेन में बापू का चश्मा 2.55 करोड़ में बिका

ब्रिटेन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi) का चश्मा 2,60,000 पाउंड यानी कि लगभग 2.55 करोड़ रुपए (2.55 Crore Rupees) में नीलाम किया गया है। यह नीलामी ऑनलाइन की गई, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसे दक्षिण-पश्चिम इंग्लैंड में रहने वाले एक अनाम बुजुर्ग ने खरीदा है। इस चश्मे पर सोने की परत चढ़ी है, जिसे किसी व्यक्ति को बापू ने तोहफे में दिया था। नीलामी एजेंसी ‘ईस्ट ब्रिस्टल ऑक्शंस’ के मुताबिक उसे यह चश्मा कुछ समय पहले एक लिफाफे में मिला था। इस चश्मे के लिए 10 से 14 लाख रुपए तक मिलने की ही उम्मीद थी।