बप्पी दा का हुआ अंतिम संस्कार

बॉलीवुड़ में मशहूर गायक (famous singer) बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का मंगलवार रात निधन हो गया। डिस्को किंग (disco king) से जाने जाते बप्पी लाहिड़ी ने हिंदी सिनेमा में डिस्को के अपने अंदाज से प्रशंसकों को रूबरू करवाया था। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही लता मंगेशकर जी (Mangeshkar ji) का निधन हुआ था जिससे म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा था, लेकिन अब बप्पी के जाने से ये दुख और बढ़ गया है।

लीजेंड बप्पी लाहिड़ी का मुंबई के विले पार्ले में उनके प्रियजनों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया है। विद्या बालन, भूषण कुमार, शक्ति कपूर, सुनील पाल, शान, उदित नारायण और कई अन्य सेलेब्स ने गायक को भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित की। बेटे बप्पा लाहिड़ी ने मुखाग्नि दी।