बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दिनदहाड़े बैंक में लूट

बिहार (BIHAR) के मुजफ्फरपुर जिले (Muzaffarpur District) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। बैंक लूट की ये घटना सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही इलाके की है जहां अपराधियों ने आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ब्रांच को सोमवार को दिनदहाड़े निशाना बनाया।

तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक से 15 लाख रुपए लूट लिए। जानकारी के मुताबिक लूट की इस घटना को जिस वक्त अंजाम दिया गया उस वक्त काफी संख्या में बैंक में ग्राहक मौजूद थे। मामले की जानकारी मिलते के साथ ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। नगर के डीएसपी राम नरेश पासवान ने इस वारदात की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।