
बांग्लादेश (Bangladesh) में फिलहाल क्रिकेट टी-20 कप (T20 cup) खेला जा रहा है। कड़े मुकाबले के बाद 4 उच्च टीमें तय हो पाई हैं। बेक्सिमो ढाका और फॉर्च्युन बरिशल (Beximo Dhaka and Fortune Barisal) के बीच कल एक मुकाबला खेला गया, जिसमें मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की कप्तानी वाली टीम ढाका ने करीबी मुकाबले में 9 रन से जीत हासिल की। हालांकि जीत से ज्यादा यह मैच रहीम के गुस्से की वजह से चर्चा में रहा। इसमें रहीम अपनी टीम के खिलाड़ी नासुम अहमद (Nasum ahmed) पर आपा खो बैठे। यह घटना दूसरी पारी के 17वें ओवर में हुई। मैच रोमांचक स्थिति में था। बरिशल की टीम को 19 गेंदों पर 45 रनों की जरूरत थी। उसके हाथ में 5 विकेट थे और अफिफ हुसैन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने एक गेंद को फाइन लेग के ऊपर से खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद हवा में ऊपर चली गई। विकेटकीपर रहीम कैच करने के लिए दौड़े। उधर फाइन लेग पर खड़े नासुम भी दौड़ पड़े। रहीम ने कैच लपक लिया। इस बीच दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर होते-होते बची। इसके बाद रहीम का गुस्सा फूट पड़ा। वह नासुम पर काफी नाराज हो गए। उन्होंने गुस्से में नासुम को थप्पड़ मारने की कोशिश की। रहीम को इस तरह आपा खोते हुए देखना अच्छा नहीं लगा। इसके बाद नासुम काफी डर गए। मैदान के बीच ऐसी घटना बिलकुल भी अच्छी नहीं लगी। हालांकि यह एक अहम विकेट था। इसके बाद टीम के बाकी साथियों ने नौसम का हौसला बढ़ाया और रहीम को शांत करने की कोशिश की।