दिल्ली में इस बार भी पटाखों की बिक्री और जलाने पर रोक

दिल्‍ली (Delhi) में इस साल भी दीवाली (Diwali) पर पटाखों की बिक्री (sale of firecrackers) और जलाने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। दिल्‍ली सरकार ने दिल्‍ली पुलिस को ये निर्देश जारी किए हैं। पिछले कई सालों से वायु प्रदूषण को देखते हुए पटाखों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। दिल्‍ली सरकार ने पड़ोसी राज्‍यों से भी पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने की अपील की है। दिल्‍ली सरकार ने कहा कि सर्दियों में प्रदूषण पर अंकुश लगाने की कार्ययोजना के तहत पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

दिल्‍ली में पटाखों पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाने का मामला पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट पहुँचा था। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर स्थायी प्रतिबंध लगाने और केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री की माँग वाली याचिका पर केंद्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने साफ कहा कि सरकार अपनी स्टेटस रिपोर्ट में इस समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कानूनी और व्यावहारिक उपायों यानी नियानक तंत्र के बारे में बताए, ताकि किसी अंतिम फैसले पर पहुंचा जा सके।