पतंजलि की ‘कोरोनिल’ के प्रचार पर रोक

अभी कल ही बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस की दवा बनाने का ऐलान किया था (Baba Ram Dev introduced Corona medicine)। इस दवा का नाम ‘कोरोनिल’ है जिसे पतंजलि ने ईजाद किया है (Patanjali made ‘Coronil’)। बाबा रामदेव ने दावा किया है कि यह दवा कोरोना को मात देने में 100% सक्षम है। दूसरी तरफ भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने अभी इस दवाई को मंजूरी नहीं दी है। मंत्रालय ने एक बयान जारी कर इस दवाई के प्रचार पर रोक लगा दी है (Ayush Ministry banned publicity) और पतंजलि से पूरी जानकारी मांगी है तथा कहा है कि कोरोनिल दवा में इस्तेमाल किए गए तत्वों का पूरा विवरण दिया जाए। जहां दवा पर अध्ययन किया गया है उस जगह का नाम, अस्पताल का नाम, प्रोटोकॉल, सैंपल साइज की भी विवरण मांगा है।