पश्चिम बंगाल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर हटा बैन

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में लगी रोक हटा दी है। साथ ही बंगाल सरकार को भी दर्शकों की सुरक्षा तय करने का भी निर्देश दिया है। अदालत ने कहा अगर आप जनता की असहिष्णुता को महत्व देकर ऐसा करेंगे तो हर फिल्म का यही हाल होगा। कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य का कर्तव्य है। सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म के प्रमाणन के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई से पहले अदालत फिल्म देखेगी। सबसे बड़ी अदालत ने बत्तीस हजार महिलाओं के धर्म परिवर्तन करने संबंधी दृश्य पर डिस्क्लेमर लगाने को भी कहा।