हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन के निर्यात से हटा प्रतिबंध

भारत में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन (एचसीक्यू) दवा के निर्यात से प्रतिबंध हटा लिया गया है। यह मुख्य तौर पर मलेरिया (Malaria) के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने इस दवा को ही कोरोना के इलाज में गेम चेंजर बताया था। हालांकि इसके उत्पादकों को अपने कुल उत्पादन का कम से कम 20 प्रतिशत घरेलू बाजार में बेचना होगा। भारत जेनरिक दवाओं का एक बड़ा निर्यातक है।