भारत में कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 नवंबर तक रोक

भारत सरकार ने कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (Commercial International Flights) के देश में आने-जाने पर 30 नवंबर तक रोक लगा दी है (Ban upto 30 Nov.)। नागर विमानन निदेशालय (DGCA) ने कल एक आदेश जारी कर सभी कॉमर्शियल अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पहले से ही लगी रोक को 30 नवंबर तक आगे बढ़ा दिया है।

इस आदेश में कहा गया है, ’26 जून के आदेश में बदलाव करते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय कॉमर्शियल यात्री उड़ानों के बारे में 30 नवंबर 2020 की रात 11.59 तक बढ़ाया जा रहा है।’ हालांकि, कार्गो ऑपरेशन चलता रहेगा। वहीं कुछ देशों को जाने वाली खास उड़ानें जारी रहेंगी।

कोरोना के कारण सरकार ने 23 मार्च से घरेलु व अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि घरेलू उड़ानें 25 मई से शुरू हो गई थीं।