नए साल पर कई राज्यों मे रहेगी पाबंदी

साल 2020 खत्म होने को है। नया साल 2021 जल्द ही आने वाला है। इस बार नए साल का जश्न मनाने के लिए (New year celebrations) देश के कई राज्यों में पाबंदी लगा दी गई है (Ban in many states)। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र तथा कर्नाटक की सरकारों ने इसके लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी है। पुलिस और प्रशासन से इजाजत लिए बिना, कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। खुली जगह पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में केवल 40 प्रतिशत लोग ही जमा हो सकते हैं।

वहीं राजस्थान सरकार ने नए साल पर सामूहिक सभाओं तथा कार्यक्रमों पर रोक लगाने के साथ, आतिशबाजी करने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा रात का कर्फ्यू भी जारी रहेगा।

इसी तरह गोवा में नए साल पर जश्न और पार्टी करने पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि नए साल को मनाने के लिए गोवा में हजारों लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन इस बार कोई विदेशी पर्यटक नजर नहीं आ रहा है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 5 जनवरी तक, रात 11 बजे से सुबह 6 बजे का रात्रि कर्फ्यू लगा हुआ है। वहीं कर्नाटक में भी 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे का रात्रि कर्फ्यू लगा रहेगा। इस तरह 31 दिसंबर को रात में नए साल का जश्न मनाना संभव नहीं है।