बिहार के भागलपुर में गुब्बारा भरने वाला सिलेंडर फटा, 1 की मौत

बिहार के भागलपुर (Bhagalpur of Bihar) में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहाँ एक गुब्बारे में गैस भरते समय सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। यह सारा मामला गुरुवार शाम (27 अक्टूबर) की है। इस दौरान गुब्बारे में गैस भरने वाले शख्स की मौके पर ही मौत हो गईं जबकि 4 बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार यह घटना काली विसर्जन शोभायात्रा में हजारों की भीड़ के बीच हुईं हैं। जोगसर थाना क्षेत्र के नया बाजार में एक मेडिकल हॉल के पास हुए इस विस्फोट के बाद से दहशत का माहौल है। घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया है।

इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित मौके पर पहुंची और मृतक के शव को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेजवाया। वहीं, घटना में घायल लोगों को भी अस्पताल भेजवाया गया। पुलिस ने मृतक की पहचान विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कंपनी बाग निवासी मांगन मंडल के 40 वर्षीय पुत्र रंजीत मंडल के रूप में की है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।