कर्नाटक के शिमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या

कर्नाटक (Karnataka) हिजाब विवाद (hijab controversy) का केंद्र है। हिजाब विवाद कर्नाटक से शुरू हुआ और देखते ही देखते पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया। इस बीच, कर्नाटक के शिवमोगा (Shivamogga) में 26 साल के बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता हर्षा की कथित हत्या से इलाके में तनाव है। बजरंग दल के कार्यकर्ता की रविवार रात करीब 9 बजे हत्या कर दी गई। बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद शहर में तनाव को देखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। धारदार हथियार से हमला करने की बात सामने आ रही है। हमले की पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। जानकारी के मुताबिक, शिवमोगा में धारा 144 लगा दी गई है और शहर के सभी स्कूलों और कॉलेजों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।