पीएफआई के तीनों सदस्यों को जमानत

दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) के मामले में आज पटियाला हाउस अदालत (Patiala House Court) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दिल्ली अध्यक्ष परवेज अहमद, सचिव मोहम्मद इलियास और मोहम्मद दानिश को जमानत (Bail) दे दी। अदालत ने इन तीनों को 30-30 हजार रुपये के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया। इन तीनों पर दिल्ली दंगों (Delhi Riots) और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ लोगों को उकसाने का आरोप है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इन तीनों को गिरफ्तार किया था। इन्हें जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि जांच अधिकारी 17 मार्च तक लिखित स्पष्टीकरण (Written Clarification) दाखिल करें कि इन तीनों को जमानत क्यों न दी जाए। इनके ऊपर जो आरोप लगे हैं, वो जमानती हैं, इसलिए इन्हें जमानत न देने से रोका नहीं जा सकता।