![Munawar Faruqi](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/Munawar-Faruqi-696x464.jpg)
स्टैंड़अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Standup comedian Munawar Faruqi) को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है (Supreme Court release on interim bail)। आरोप है कि उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करके धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाई थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने मुनव्वर फारूकी की गिरफ्तारी में सही प्रक्रिया का पालन नहीं करने के कारण उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। इतना ही नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश में मुनव्वर पर दर्ज मामले में जारी पेशी वारंट पर भी रोक लगा दी गई है।
मुनव्वर फारुकी पर आरोप है कि 1 जनवरी को नए साल पर हुए एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं का मजाक उड़ाया था। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के इंदौर में कैफे मोनरो में आयोजित किया गया था। बीजेपी की मेयर मालिनी गौर के बेटे एकलव्य गौर ने इस मामले में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें कहा गया था कि नववर्ष के मौके पर इंदौर के एक कैफे में कॉमेडी कार्यक्रम के दौरान मुनव्वर फारूकी ने हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। इसके बाद मुनव्वर को उसके चार साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया गया था।