
टूलकिट मामले (Toolkit case) में गिरफ्तार दिशा रवि को जमानत मिल गई है (Bail to Disha Ravi)। एक दिन की कस्टडी खत्म होने के दिल्ली पुलिस ने आज दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। दिशा की याचिका पर न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने उसकी जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। दिशा को एक लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त जमानत दी गई है।
पुलिस के अनुसार, किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिशा ने टूलकिट का इस्तेमाल किया था, जिस पर काफी बवाल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने दिशा को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उसके साथियों निकिता जैकब और शांतनु को भी गिरफ्तार किया गया था। इन सबको पुलिस ने साइबर सेल ऑफिस में आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की थी। कल ही पुलिस ने दिशा रवि की रिमांड को बढ़ाने की मांग की थी, जिसे अदालत ने आज तक के लिए बढ़ा दिया था।