रिया की जमानत याचिका खारिज, जेल में ही रहना होगा

ड्रग्स मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेती रिया चक्रवर्ती (Ria Chakroberty) की जमानत याचिका आज सेशन कोर्ट ने खारिज कर दी है (Bail plea rejected)। इसके साथ ही रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती तथा सैमुअल, दीपेश, बासित और जैद की जमानत याचिका भी खारिज कर दी गई हैं। अब रिया के पास बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करने का अगला विकल्प है। हालांकि तब तक रिया को भायखला जेल में ही रहना होगा (Will remain in jail)। सेशन कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अभी जांच चल रही है, ऐसे में किसी भी आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती। रिया के अलावा 6 अन्य आरोपियों को अभी सलाखों के पीछे ही रहना होगा।