बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल कोरोना पॉजिटिव

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Badminton player Saina Nehwal) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं (Corona Positive)। वे इस समय थाईलैंड में हैं। इसके बाद अब उन्हें अस्पताल में क्वारनटीन कर दिया गया है। उन्होंने आज से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद साइना नेहवाल के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने 12 से 17 जनवरी के बीच योनेक्स थाईलैंड ओपन में भाग लेना था। इसके बाद 19 से 24 जनवरी के बीच टोयोटा थाईलैंड ओपन और 27 से 31 जनवरी के बीच बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में भी हिस्सा लेना था। अब कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनका इन टूर्नामेंटों में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है।

साइना नेहवाल कोरोना महामारी की वजह से लगभग 10 महीनों बाद अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में वापसी कर रही थीं तथा इसके लिए वे अक्टूबर से ही इंग्लैंड में ट्रेनिंग ले रही थीं। बैंकॉक में होने वाले इन टूर्नामेंटों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत लगाए गए प्रतिबंधों से वे खुश नहीं थीं।