
आज इस साल का सबसे बड़े दिन है (Today is longest day of the year)। आज ही के दिन सूर्य ग्रहण भी लगा हुआ है। इस कोरोना महामारी के समय में लगने वाला यह सूर्य ग्रहण काफी ‘अशुभ’ माना जा रहा है (Unlucky Solar Eclipse also)। इससे भारत सहित पूरी दुनिया में इस महामारी के और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। लगभग 25 साल बाद ऐसा वलायाकार (Ring shaped) यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है। इससे पहले 1995 में भी ऐसा सूर्य ग्रहण लगा था। आज यह सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 03.04 मिनट पर समाप्त होगा। आज जितना संभव हो सके इस ग्रहण से बचने की कोशिश करेें, क्योंकि यह बहुत ही हानिकारक है।