
लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन एक ही दिन रिलीज हो रही हैं। दोनों फिल्मों के सितारे आमिर खान और अक्षय कुमार फिल्म का जबरदस्त प्रचार भी कर रहे हैं। अब फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है तो सब की नज़र इस बात पर है कि कौन कमाई के मामले में आगे निकलेगी और दर्शकों के दिलों में उतरेगी। लेकिन फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को लेकर अच्छी खबर नहीं आ रही है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग उम्मीदों पर खरी उतरती नज़र नहीं आ रही है। इस बात की जानकारी तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिये दी है।
तरण आदर्श ने लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को लेकर ट्वीट किया है और लिखा है, ‘शानदार बातें कहना बंद करें…आइए तथ्यों पर नजर डालते हैं…लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन की एडवांस बुकिंग उम्मीदों के मुताबिक नहीं है। पहले दिन की जबरदस्त कमाई के लिए दोनों ही फिल्में स्पॉट बुकिंग, वॉक इन ऑडियंस और वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करती हैं। इस तरह फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने दोनों ही फिल्मों की रिलीज से उनके मुश्किल में फंसने की तरफ इशारा कर दिया है।
अक्षय कुमार की रक्षा बंधन को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है जबकि आमिर खान और करीना कपूर की लाल सिंह चड्ढा के डायरेक्टर अद्वैत चंदन हैं। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है। अब देखना है कि बॉक्स ऑफिस पर किस फिल्म की लॉटरी लगती है और किस की चमक फीकी पड़ती है।