येस बैंक (YES Bank) में एक के बाद एक घोटाले सामने आ रहे हैं। आज सीबीआई (CBI) ने इस बैंक से जुडी घोटालेबाज कंपनियों डीएचएफएल (DHFL), आरकेडबल्यू डेवलेपर्स (RKW Developers) और डीयूवीपी (DUVP) के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों में छापेमारी की। इसके अलावा मुंबई के बांद्रा में एचडीआई एल टावर (HDIL Tower) में भी छापा मारा गया। कल ही येस बैंक के चेयरमैन राणा कपूर (Rana Kapoor) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी हिरासत में ले लिया था, जहाँ 11 मार्च तक उनसे पूछताछ की जाएगी। साथ ही राणा के पूरे परिवार के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout Notice) जारी कर दिया गया है। कल उनकी बेटी रोशनी कपूर (Roshani Kapoor) लंदन भाग रही थी, जिसे हवाई अड्डे पर पकड़ लिया गया। होली के त्योहार से पहले ही बैंक के ग्राहकों पर मुसीबतों टूट पडी हैं। शनिवार से ही बैंकों के बाहर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है।