
झारखंड (Jharkhand) के पूर्व शिक्षा मंत्री (former education minister) जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahato) की पत्नी बेबी देवी (Baby Devi) ने राजभवन में मंत्री पद की शपथ ली है। उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने का वादा किया। राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बेबी देवी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बेबी देवी ने टूटी-फूटी भाषा में शपथ पत्र पढ़ीं। मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने मंत्री का नियुक्ति पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पढ़ा। इस दौरान मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके साथ आए कार्यकर्ताओं को राजभवन में जाने की इजाजत नहीं दी गई, जिससे वे काफी नाराज हुए। उन्हें वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा, यह राजभवन का तुगलकी फरमान है।