
हाल ही में बाबर आज़म (Babar azam)को पाकिस्तानी एकदिवसीय क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था। बाबर अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान (Imran Khan) की तरह ही एक आक्रामक कप्तान बनना चाहते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पिछले केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा करते हुए, सरफ़राज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) के स्थान पर बाबर आज़म को एकदिवसीय टीम का कप्तान नियुक्त किया था। बाबर पहले से ही पाकिस्तान टी 20 टीम की कमान संभाल रहे थे। बाबर आज़म ने कहा, ‘इमरान खान एक आक्रामक कप्तान थे और मैं उनके जैसा बनना चाहता हूं। पाकिस्तान टीम की कप्तानी करना आसान काम नहीं है, लेकिन मैंने अंडर -19 आयु वर्ग के बाद से कप्तानी का अनुभव किया है’।