अपने विवादित बयान पर बाबा रामदेव ने दी सफाई

अपने विवादित बयान को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव (yoga guru baba ramdev) ने सफाई दी है। राम देव बाबा ने राजस्थान (Rajasthan) में मुसलमानों को लेकर आतंकवादी और रेप करने वाला बयान दिया था। इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि मैंने किसी वर्ग, समूह और धर्म विशेष के बारे में नहीं कहा था। यह बात मैंने कुछ सिरफिरे लोगों के बारे में कही, जो हर वर्ग, समूह और धर्म में है। कोई इनको अपने ऊपर समझ कर सोचता है तो चोर की दाढ़ी में तिनका है। उन्होंने शेयर को लेकर कहा कि देश का शेयर गिरने से चालीस लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। कुछ इसके छींटे दूसरे पर भी पड़ते है। इसमें कोई नई बात नहीं है।