![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/05/1-2-696x497.jpg)
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) आज जेल से रिहा हो गए। आजम खान 27 महीने बाद आज रिहा हुए है। वह उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल (Sitapur Jail) में बंद थे। देर रात उनकी रिहाई का आदेश जेल पहुँचा था। सुबह जेल में कागजी कार्रवाई पूरी होते ही उन्हें रिहा कर दिया गया। आजम खान के दोनों बेटे और शिवपाल यादव सीतापुर जेल उन्हें लेने पहुंचे थे। हालांकि सपा का कोई भी बड़ा नेता इस दौरान मौजूद नहीं दिखा।
आपको बता की आजम खान के खिलाफ 88 मामले दर्ज हैं। कोर्ट इनमें से 87 मामलों में उन्हें पहले ही जमानत दे चुका है। पिछले दिनों आजम खान के ऊपर एक और मामला दर्ज किया गया था। सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) ने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए आजम खान को एक-एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी है। आजम खान इस मामले में रेगुलर बेल डाले जाने और उसके निस्तारण तक अंतरिम जमानत पर रहेंगे।