राम मंदिर भूमि पूजन के लिए दीपों से रोशन होगी अयोध्या

3-4 अगस्त (August 3-4) को पूरी अयोध्या नगरी (Ayodhya City) को दीपों से रोशन करने की तैयारी की जा रही है। इतना ही नहीं, दुनिया के कोने-कोने में मौजूद राम भक्त 5 अगस्त को अपने घरों और मंदिरों में एक साथ पूजा अर्चना, भजन कीर्तन आदि करेंगे। 5 अगस्त को राम मंदिर (Ram Temple) के लिए श्री राम जन्मभूमि अयोध्या (Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya) में भव्य भूमि पूजन होगा। इससे ठीक दो दिन पहले यानी 3 और 4 अगस्त को पूरी अयोध्या दीपों से जगमगाएगी। भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। कल यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और तमाम तरह के दिशा निर्देश दिए। पौराणिक मान्यता है कि जब भगवान राम 14 वर्ष के बाद लंका से सीता को लेकर अयोध्या लौटे थे तब उनके लौटने की खुशी में अयोध्यावासियों ने पूरी अयोध्या को दीपों से सजाया था और खुशी मनाई थी। इसी तरह सालों के इंतजार के बाद अब अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर के लिए भूमि पूजन होगा, इसीलिए उस दिन के उल्लास को फिर से दोहराने की तैयारी की जा रही है। यह आयोजन सिर्फ भारत में ही नहीं होगा, बल्कि दुनिया भर में 5 अगस्त के लिए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने मेगा प्लान तैयार किया है। वीएचपी ने अपील की है कि 5 अगस्त को सुबह 10:30 बजे से साधु संत चाहे दुनिया के किसी भी हिस्से में हों, वे अपने मंदिरों में भगवान की पूजा और कीर्तन करें तथा प्रसाद बांटे। साथ ही साथ लोगों से अपील की गई है कि इस मौके पर अपने घर, मोहल्ले, बाजार, आश्रमों और धार्मिक स्थलों को सजाएं, प्रसाद बांटें, दीप जलाएं और खुशियां मनाएं। अयोध्या में होने वाले राम मंदिर भूमि पूजन को पूरे देश में बड़ी स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा।