
ऑस्ट्रेलिया के ऑल-राउंडर (Australia all-rounder player) खिलाड़ी शेन वॉटसन (Shane Watson) ने अब आईपीएल (IPL) से भी सन्यास लेने का फैसला कर लिया है। वे काफी समय से लगातार खराब फोर्म में चल रहे थे। इस तरह से शेन वॉटसन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी। वॉटसन ने लिखा कि सन्यास लेने का यह फैसला काफी कठिन होने वाला है, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं वास्तव में इस अद्भुत सपने को जीने के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। शेन वॉटसन ने सभी का धन्यवाद किया है। 2018 में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अब फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी दूरी का मन बना लिया है। 2018 में आईपीएल की नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ जुड़ने से पहले, शेन वॉटसन राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से भी खेल चुके हैं। 2018 के फाइनल में शेन के शतक से ही चेन्नई ने खिताब जीतकर, दो साल के बैन के बाद धमाकेदार वापसी की थी। 2019 के फाइनल में भी उन्होंने चोटिल होने के बावजूद दमदार खेल दिखाया था, लेकिन मुंबई इंडियंस ने एक विकेट से हराते हुए अपना चौथा खिताब जीत लिया था।