भारत दौरे पर आएँगे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज (Prime Minister Anthony Albanese) भारत दौरे (India tour) पर आने वाले हैं। वे 8 से 11 मार्च तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ व्यापार और पर्यटन मंत्री डॉन फैरेल (Tourism Minister Don Farrell), संसाधन और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया के मंत्री मेडेलीन किंग और एक उच्च-स्तरीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल साथ आएगा। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री 8 मार्च को होली के दिन अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचेंगे। दिल्ली पहुंचने से पहले वह 9 मार्च को मुंबई (Mumbai) भी जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसमें आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बात होगी। इसके अलावा, सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी (PM Modi) और पीएम अल्बनीज वार्षिक शिखर सम्मेलन में भी शामिल करेंगे। पीएम अलबनीज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से भी मुलाकात करेंगे।