
कल ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सेमीफाइनल-2 (Semi-Final-2) खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16 ओवर में पांच विकेट पर 127 रन था। आखिरी चार ओवर में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 50 रन की जरूरत थी, लेकिन तीन ओवर में ही यह मैच पलट गया। ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में 13 रन, 18वें ओवर में 15 रन और शाहीन अफरीदी के 19वें ओवर मे 22 रन बटोरे और पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अब फाइनल में 14 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। इस साल दुनिया को नई टी-20 चैंपियन मिलेगा।