ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतकर रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) को 209 रन से हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) जीतकर इतिहास रच दिया। टीम वनडे विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 विश्व कप और डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने वाली पहली टीम बन गई है। यानी उनके पास आईसीसी (ICC) की हर ट्रॉफी है। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल हार गई है। यह मैच दूसरी बार खेला जा रहा था। साल 2021 में न्यूजीलैंड (New Zealand) ने उसे हराया था। लंदन के द ओवल स्टेडियम में मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया 234 रन पर ऑलआउट हो गई।

आखिरी दिन भारत को जीत के लिए 280 रनों की दरकार थी। टीम ने पहले ही सत्र में सभी सातों विकेट गंवा दिए। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 444 रन का टारगेट दिया था। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और केएस भरत ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट फेंक दिया। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए। भारतीय टीम ने पहली पारी में 296 और दूसरी पारी में 234 रन बनाकर ऑल आउट हुई।