
विश्व कप 2023 के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड (Australia Netherlands) को 309 रनों से हरा दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 399 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड की टीम 21 ओवर में 90 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम ने विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
विश्व कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नीदरलैंड को बुरी तरह हराया। उसने 309 रनों से बड़ी जीत हासिल की। यह विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत और ओवरऑल वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा दिया। उसने 2015 में पर्थ में अफगानिस्तान के खिलाफ 275 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, ओवरऑल वनडे में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। उसने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 317 रन से जीत हासिल की थी।