
ऑडी Q2 (Audi Q2) को भारत में आधिकारिक रूप पेश कर दिया गया है। यह मौजूदा समय में भारत में कंपनी का सबसे सस्ता मॉडल (Cheaper model) है। कंपनी ने इस कार को भारत में ₹34.99 लाख रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया है। यह कार एक्स्टीरियर लाइन (Car Exterior Line) और डिजाइन लाइन ग्रेड्स में आती है। इस कार में ऑडी वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है। कार में 12.3 इंच MMI नेविगेशन, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8.3 इंच डिस्प्ले, सनप्रूफ, एंबिएंट लाइटनिंग, LED हेडलाइट और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है। कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190PS पावर और 320Nm टॉर्क जेनेरेट करते हैं। कार में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल वील ड्राइव दिया गया है। यह कार 6.5 सेकेंड में 0-100kmpl की स्पीड पकड़ सकती है।